डोंडापुर रोजगार सेवक को मिला अंतिम नोटिस!
बिधूना (औरैया)-बिधूना ब्लाक के ग्राम डोंडापुर के रोजगार सेवक को मिला अंतिम नोटिस! प्राप्त जानकारी के अनुसार डोंडापुर के ग्राम रोजगार सेवक देवन्द्र कुमार के द्वारा मनरेगा योजना मे फर्जीवाड़ा कर तालाब के पास लगाये गये पौधो की मजदूरी करने वाले मजदूरो के 11424.00 रुपयो को न देते हुए उन लोगो को दिया जिन्होंने कोई मजदूरी नही की इसके तत् पश्चात् नहर से नाला तक खुदाई में लगभग 110000.00 का भुगतान भी अपने परिवार के लोगो को बगैर कार्य किये ही दिलाया गया जिसमे उनकी पत्नी नन्दनी देवी, माता सरस्वती भाभी सुमन देवी जो की दिल्ली मे रहती है इस मामले मे रोजगार सेवक के साथ जे ई चेतराम की मिलीभगत से फर्जीवाड़ा किया गया! जिसके चलते प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी के द्वारा सम्बन्धित लोगो को नोटिस देकर 3 दिन मे जबाब मांग गया था! लेकिन सम्बन्धित के द्वारा 1 महिना गुजरने पर कोई जबाब नही दिया ! जिस कारण अंतिम नोटिस देकर ग्राम सभा मे खुली बैठक बुलाई जायेगी!
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know