शिक्षक दिवस पर पीताम्बरा गेस्ट हाउस दिबियापुर में चालीस अध्यापक हुये सम्मानित
जिलाधयक्ष अर्चना सेंगर व जिला महामंत्री हरिओम बाजपेयी ने प्रशासन से भेदभाव आगे न करने की अपील की
औरैया दिबियापुर।।आज के जनपद औरैया के शिक्षक सम्मान समारोह में शिक्षा मित्रों एवं अनुदेशको को न बुलाया जाना भेदभाव को दर्शाता है बीस वर्ष पूर्व जब विदययालयौ में अध्यापक नहीं थे तब शिक्षा मित्रों ने बंद विदयालय खोले शिक्षा मित्रों का योगदान अहम रहा है
उनकी अनदेखी से उनके मनमै कुंठा को बढ़ावा देने का काम करने जैसा है
अल्प मानदेय में भी शिक्षामित्र विदययालयौ में अहम भूमिका निभाते हैं जनपद औरैया शिक्षा मित्र संगठन के प्रांतीय नेता संत कुमार तिवारी जिलाधयक्ष अर्चना सेंगर जिला महामंत्री हरिओम बाजपेयी ने शिक्षा मित्रों को न बुलाये जाने पर नाराजगी जाहिर कर प्रशासन से भेदभाव आगे न करने की अपील की।मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी ए के सिंह अतिथि बी एस ए औरैया सभी खंड शिक्षा अधिकारी जिला शिक्षक संघ के जिला धयक्ष अखिलेश चतुर्वेदी महामंत्री जसवीर राजपूत लोकेश शुक्ल विपिन तिवारी रितुराज दुबे सहित दो सैकडा जनपद के अधयापक मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know