Top News

योगी सरकार के सड़क विकास की पोल खोलता सड़कों का अधूरा निर्माण कार्य

जिला औरैया

*योगी सरकार के सड़क विकास की पोल खोलता सड़कों का अधूरा निर्माण कार्य*

आप सभी को जैसा अवगत है की औरैया जिले में कई सडकें अपनी जर्जर स्थिति में है जिसमें से सबसे मुख्य है औरैया से फफूंद होते हुए अछल्दा मार्ग

औरैया जिले में मोदी सरकार का सड़क निर्माण के द्वारा किया गया विकास कार्य अभी तक अधूरा पड़ा है और जगह-जगह छोड़े गए अधूरे निर्माण कार्य के द्वारा इस पूरे विकास कार्य की पोल खोल रही है आपको बता दें की लगभग 4 साल पहले अछल्दा से औरैया मार्ग का निर्माण कार्य कराया गया था किंतु जगह-जगह पर इस कार्य को अधूरा छोड़ने पर इस पूरे निर्माण से कोई लाभ दिखाई नहीं दे रहा है खास तौर से फफूंद से अछल्दा कस्बे को जोड़ने वाली सड़क पर कस्बे में एक ओवर ब्रिज के नीचे सड़क निर्माण को अधूरा छोड़ दिया गया है वहां कई बार कई राहगीर वाहन के साथ गिरते दिखाई पड़े हैं लेकिन इससे प्रशासन बिल्कुल बेखबर है गड्ढा इतना गहरा हो चुका है की पैदल आने जाने वाले राहगीरों को भी निकलने में काफी मशक्कत उठानी पड़ती है।
कई बार आला अधिकारियों को सूचना देने पर भी इसके ऊपर कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है निश्चित ही किसी दिन यह पुल बड़े हादसे को जन्म दे सकता है।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने