*नाली पानी निकास को लेकर दो पक्षों में चले ईंट पत्थर,इलाज की दौरान एक की मौत*
चार गंभीर रूप से घायल
*कंचौसी।औरैया*
दिबियापुर थाना चौकी कंचौसी क्षेत्र के मढ़नई गांव में सोमवार दोपहर दो पक्षो में नाली के पानी की निकासी को लेकर चले ईट पत्थर लाठी डंडे।बीच बचाव करने आये 80 वर्षीय वृद्ध बच्चीलाल पुत्र सदारी संखवार को हमलवारों सर पर ईट से प्रहार कर गंभीर घायल कर दिया था जिसको स्वजन गंभीर अवस्था इलाज के लिए सौ सैय्या अस्पताल चिचौली ले गए जहां उसकी हालत चिंताजनक देख डॉक्टरों ने हैलट रिफर कर दिया था।जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।मंगलवार को शव घर पहुँचते ही स्वजनों में कोहराम मच गया।गांव में दहशत का माहौल है।तनाव को देखते हुए भारी संख्या पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा।मृतक के पुत्र श्रीभगवान ने थाना पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया सोमवार सुबह दरवाजे के सामने से बह रहे गंदे पानी को रोकने का उल्हाना देने पर पड़ोसी जयराम पुत्र गंगाराम, धर्मेन्द्र पुत्र जयराम, राजेश पुत्र वंशलाल, रामेश्वर पुत्र नारायण ,रमाकांत पुत्र रामेश्वर ने एक राय होकर उल्हाना देने से आक्रोशित होकर मुझे व मेरे स्वजनों मोनू पुत्र श्रीभगवान, श्रीकांती पत्नी श्रीभगवान को लाठी डंडो व ईट पत्थरो से मारना पीटना शुरू कर दिया।इसी दौरान मेरे वृद्ध पिता बच्चीलाल बीचबचाव करने आये तो उक्त हमलावरों ने उनके सर पर ईट से प्रहार कर दिया जिससे वह अचेत होकर जमीन पर गिर पड़े।गांव वालों के मौके पर आ जाने से हमलावर अपने घरों में भाग गए।तब हम अपने अचेत पिता व घायल स्वजनों को लेकर थाना दिबियापुर पहुंचे जहां से पुलिस ने हम लोगो को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।जहाँ इलाज के दौरान मेरे पिता की मृत्यु हो गई।इस संबंध में प्रभारी थाना अध्यक्ष सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि तहरीर मिली है एक घायल की इलाज के दौरान मौत हो गई है।हमलावर अपने घरों में ताला डालकर फरार हो गए।हमलावरों को पकड़ने के लिए पुलिस संभवित ठिकानों पर दबिश दे रही है।शीघ्र ही हमलावरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know