सांसद ने सुनी जन समस्या व संबंधित अधिकारी को निस्तारण करने के लिए सख्त निर्देश।
बिधूना (औरैया) - औरैया कोतवाली क्षेत्र के बिधूना डाक बंगले में बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने सुनी जन समस्या और संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द सभी समस्याओं के निस्तारण का आदेश दिया। बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक से जब किसान के आंदोलन के बारे में चर्चा की गई तो उन्होंने कहा किसान को किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं है क्योंकि प्रधानमंत्री ने स्वयं कहा था किसान भाई संसद में हमसे जो भी कठोर से कठोर सवाल करेंगे मैं उन किसान भाइयों के प्रश्न का उत्तर दूंगा। सांसद ने बताया कि इस पर किसी भी किसान भाई किसान नेता ने कोई मुद्दा संसद में नहीं उठाया। क्योंकि किसान भाइयों को कोई समस्या नहीं है यदि ऐसा होता तो किसान आंदोलन देशव्यापी आंदोलन बन चुका होता। जन सुनवाई के दौरान सांसद के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे, बिधूना विधायक प्रतिनिधि देवेश शाक्य , धीरेंद्र गौर, जिला महामंत्री, ऋषि पांडे जिला मंत्री, अमित मिश्रा, शीश कुमार पाल, कन्हैया लाल गुप्ता, अरुणा सक्सेना, कुनाल तिवारी, तथा उप जिलाधिकारी राशिद अली खान, क्षेत्राधिकारी मुकेश प्रताप सिंह SHO बिधूना शशांक राजपूत के साथ समस्त अधिकारीगण मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know