*बैंक में कनेक्टिविटी फेल होने से परेशान रहे खाता धारक*
*कंचौसी।औरैया*
बैंक की कनेक्टिविटी फेल होने के कारण मंगलवार को उपभोक्ता परेशान दिखाई दिए।कनेक्टिविटी फेल होने से लोगों को खासी परेशान का सामना करना पड़ा।
बीएसएनएल की नेटवर्क सेवा पिछले कई दिनों से खराब चल रही है। इसके कारण बैंक के साथ-साथ एटीएम से धनराशि निकालने की सेवा भी बाधित हो रही है। मंगलवार को औरैया रोड स्थित सेंट्रल बैंक में लोग घंटों तक लाइन में लगे रहे लेकिन धनराशि न तो जमा हो रही थी और न ही निकल रही थी। पिछले दो दिन से कनेक्टिविटी फेल होने के कारण कस्बा के व्यापारियों एवं किसानों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।किसान शिवप्रताप, राजू कुमार, मोहनदास आदि ने कहा कि नेट के कारण कामकाज प्रभावित हो रहा है। स्टाफ अभाव के कारण काम समय से नहीं हो पाता।बैंक की व्यवस्था ही खराब हो गई है। इसमें सुधार की जरूरत है।शाखा प्रबंधक मनीष कटियार ने कहा कि नेट कनेक्टिविटी फेल होने के कारण दिक्कत हुई है।कनेक्टिविटी ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know