Top News

कानपुर: एक साथ मिले 16 डेंगू मरीज, 5 मौतें, घर पर ताला लगाकर भागे ग्रामीण

*कानपुर: एक साथ मिले 16 डेंगू मरीज, 5 मौतें, घर पर ताला लगाकर भागे ग्रामीण*... 

फिरोजाबाद के बाद अब कानपुर में डेंगू का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. अबतक 40 मरीज सामने आ चुके हैं. अकेले कुरसौली गांव में ही एक साथ 16 डेंगू मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है. डर के मारे गांववाले घरों में ताला डालकर भाग गए हैं. गांव में बुखार से पीड़ित एक महिला की आज ही मौत हो गई.

कुरसौली गांव में पांच दिनों में ही श्रीराम प्रजापति और पूजा नाम की बच्ची की मौत हो चुकी है. हर तरफ बुखार और डेंगू की दहशत फैली है. गांववालों की माने तो अबतक पांच लोगों की गांव में डेंगू से मौत हो चुकी है, 30 से ज्यादा लोग बुखार और डेंगू के कारण हॉस्पिटल में भर्ती हैं.

बावजूद इसके प्रशासन की लापरवाही थमने का नाम नहीं ले रही है. जगह-जगह नालियां में कूड़ा इकट्ठा है. जब कुरसौली गांव में एक साथ सोलह डेंगू मरीज की रिपोर्ट आई, इसके बाद सीएमओ, डीएम के साथ जिले के नोडल अधिकारी अनिल गर्ग भी आज गांव के दौरे पर आ गए. गांव में मेडिकल कैम्प लगाकर दवाएं बंटवाना शुरू किया.

इसकी साथ ही मरीजों की संख्या और मौतों पर प्रशासन पर्दा डालने में लग गया. नोडल अधिकारी अनिल गर्ग ने सोलह मरीजों की बात तो कबूल कर ली लेकिन जब गांव में मौतों का आंकड़ा पूछा गया तो बगल में बैठे डीएम आलोक तिवारी पर जिम्मेदारी डालकर चले गए. ।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने