उत्तरप्रदेश न्यूज़21 संवाददाता सहार/औरैयाबिजली अफसरों की लापरवाही की वजह से बेजुबान जानवर मौत का शिकार हो रहे हैं। सहार ब्लॉक के जीवासिरसानी के तालाब में 11000 की लाइन जमीन के पास होने के कारण करंट की चपेट में आने से तीन सांड की मौत हो गई, इसी प्रकार लाइन पास होने के कारण पहले भी कई जानवर कर्रेंट का शिकार हो चुके है। बिजली के पोल से लाइन जमीन के नजदीक होने के कारण आ रहे करंट से जिम्मेदार विभाग के अफसरों को कोई सरोकार नहीं है। इससे बड़ी जनहानि भी हो सकती है,जानवरों की करंट से मौत बिजली अफसरों की लापरवाही उजागर कर रही है।
औरैया के बिजली अफसरों की लापरवाही से जीवासिरसानी में 11000 की लाइन से 3 सांडों की मौत
UPN TV
0
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know