Top News

प्रदेश में प्रसपा के बिना समर्थन के नहीं बनेगी किसी भी पार्टी की सरकार-योगेंद्र यादव

*प्रदेश में प्रसपा के बिना समर्थन के नहीं बनेगी किसी भी पार्टी की सरकार-योगेंद्र यादव*

*छात्र सभा ने कार्यक्रम में स्वागत समारोह का रखा कार्यक्रम*

*फोटो परिचय-प्रसपा पार्टी के जिलाध्यक्ष योगेंद्र यादव व साथ में मनोज यादव, कल्लू यादव*

*ककोर,औरैया।* जिले के ककोर मुख्यालय के सटे कंचौसी मोड़ के पास लखनपुर में रविवार की दोपहर करीब 3 बजे प्रसपा का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष योगेंद्र यादव रहे। जिसमें उन्होंने कहा प्रसपा पार्टी एक ऐसी पार्टी है। जिसके समर्थन के बिना प्रदेश में कोई भी पार्टी सरकार नहीं बना सकती हैं।क्योंकि प्रसपा एक जमीनी स्तर की पार्टी है। जिसमें सभी वर्ग के लोगों का ध्यान रखेगी है। उन्होंने आगे कहा आगामी 2022 में प्रसपा की सरकार बने तो  नवयुवकों को नौकरी रोजगार एवं व्यापारियों की पार्टी की तरफ से समर्थन रहेगा, और जो भी शिक्षा के क्षेत्र में भी लोगों को पूर्ण मदद की जाएगी। जिससे होनहार नये छात्र छात्राओं को रोजगार के कई अवसर भी मिलेंगे। कार्यक्रम में शामिल कल्लू यादव जिला अध्यक्ष प्रसपा , अनूप गुप्ता जिला प्रमुख महासचिव, प्रिंस यादव जिला अध्यक्ष छात्र सभा, अनिल तिवारी जिला अध्यक्ष लोहिया वाहिनी, सत्यवीर यादव प्रदेश सचिव युवजन सभा कानपुर देहात, दीपू यादव जिला अध्यक्ष युवजन सभा कानपुर देहात, मनोज यादव जिला सचिव औरैया, कल्लू यादव प्रमुख जिला महासचिव छात्र सभा औरैया, प्रवीण कुमार राजपूत प्रधान, पंकज राजपूत, दिग्विजय राजपूत,जय सिंह कुशवाहा पूर्व आर्मी अधिकारी आदि लोग शामिल रहे।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने