Top News

अजय कुमार शर्मा प्रेसिडेंट आस्था मंडल वेल्फेयर एसोसिएशन ने प्रस्तुत की वार्षिक प्रोग्रेस रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश न्यूज 21/ऑल इंडिया प्रेस एशोशियेशन

अजय कुमार शर्मा प्रेसिडेंट आस्था मंडल वेल्फेयर एसोसिएशन ने प्रस्तुत की वार्षिक प्रोग्रेस रिपोर्ट
 
दिल्ली।आस्था मंडल वेल्फेयर एसोसिएशन के द्वारा यू ब्लॉक का विकास कार्यो के संबंध में अजय कुमार शर्मा प्रेसिडेंट आस्था मंडल वेल्फेयर एसोसिएशन ने बताया कि आपको हमारे द्वारा किए गए कामों के बारे मे बताना चाहता हूं। आस्था मंडल वेल्फेयर एसोसिएशन, यू ब्लॉक, सुबास पार्क , उत्तम नगर, नई दिल्ली में बिना किसी लालच , निस्वार्थ सेवा के कार्य करती है।
10 से 12 वर्षो से यहां पर कोई भी RWA न होने के कारण से इस संस्था का विकास किया गया।  यहां पर सभी निवासियों के अनुरोध पर हम लोगों ने इस कदम को उठाया। हमारा मकसद सब का साथ यू ब्लॉक का विकास करना है।  हमारे द्वारा किए गए कामों का विवरण इस प्रकार से है।सभी पुरानी पानी की लाइनें चेंज कराई गई, कूड़े की गाड़ी डेली आना शुरू हुआ। रोजाना साफ सफाई के लिए कर्मचारी आते है। यू ब्लॉक के लिए आईजीएल गैस पाइप लाइन डलवाने का कार्य किया गया। गली नंबर 8 और 9 में 15 से 20 वर्षों से पानी की लाइन नहीं थी वो डलवाई गई। सीवर सफाई के लिए आए दिन सीवर व्हीकल को बुलाया जाता है। इस साल 26 जनवरी को जो बच्चे 10 और 12 के बच्चे जो बोर्ड में अवल आए उनको इनाम दिया गया और एक संस्कृति कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। पिछले साल और इस साल जो परिवार क्रोरना काल मे जिनके पास खाने के लिए कुछ नहीं था उन परिवारों को हमारे मंडल द्वारा राशन दिया गया। अभी हाल फिलहाल मे पानी के जो जायदा बिल आए है 5 से 6 लाख रुपे के उनको 0 करवाए गए है। यह सब कार्य पिछले 2 का विकास है और इसके साथ ही साथ 250 परिवार इस ग्रुप पर जुड़े हुए हैं।  इसके लिए मे अपने यू ब्लॉक के निवासियों और अपनी टीम का धन्यवाद करता हूं जो की निरंतर अपने ब्लॉक का विकास कर रही हैं और सभी कार्य ऑन पेपर पर किए जाते है।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने