Top News

अघारा अंडा निवासी दुष्कर्म आरोपी की पत्नी ने कोतवाल पर लगाया छेड़खानी का आरोप,सभी आरोप निराधार

उत्तर प्रदेश न्यूज़21/ऑल इंडिया प्रेस एसोसिएशन
जनपद के पुलिस कप्तान ने कोतवाल पर लगे आरोप को माना असत्य 

रसूलाबाद(कानपुर देहात) । घर मे घुसकर युवती के साथ दुष्कर्म  कर  रिपोर्ट करने पर जान से मारने की धमकी देने के आरोपी को रसूलाबाद पुलिस ने दविश देकर गिरफ्तार कर गत दिवस जेल भेज दिया, तो आरोपी की पत्नी द्वारा रसूलाबाद के कोतवाल प्रमोद कुमार शुक्ला पर छेड़खानी का आरोप लगाकर  अधिकारियों से शिकायत कर मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की गई ।
जनपद के पुलिस कप्तान केशव कुमार चौधरी ने भी एक टीयूट का जबाब देते हुए कहा कि महिला के पति को रसूलाबाद पुलिस द्वारा दुष्कर्म के अभियोग में वांछित होने पर  जेल भेजा गया है  इससे क्षुब्ध  होकर महिला द्वारा पुलिस पर फर्जी आरोप लगाया जा रहा है  ।महिला के आरोप पूर्णतया असत्य है ।रसूलाबाद  पुलिस ने बताया कि थाना रसूलाबाद में मुकदमा अपराध संख्या 144/21 पर अभियुक्त किशोर तिवारी निवासी ग्राम अघारा अंडा थाना सहायल तहसील विधूना के खिलाफ धारा 376 ङी 452, 506 आई पीसी का मुकदमा थाना रसूलाबाद में दर्ज था।विवेचना दौरान साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने किशोर तिवारी को दोषी मानते हुए उसका चालान न्यायालय भेज दिया ।
पुलिस ने बताया कि पति के जेल जाने की खुन्नस में पत्नी द्वारा रसूलाबाद के कोतवाल पर काल्पनिक आरोप लगाकर उच्चाधिकारियों को गुमराह करने का प्रयास किया गया लेकिन जांच में सभी आरोप निराधार पाए गए ।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने