Top News

महिला शिक्षक संघ ने किया खण्ड शिक्षा अधिकारी का स्वागत

उत्तर प्रदेश न्यूज़ 21 ऑल इंडिया प्रेस एसोसिएशन
मनोज तोमर
धौलाना।सोमवार को महिला शिक्षक संघ की ब्लॉक इकाई ने नवागन्तुक खंड शिक्षा अधिकारी संजय कौशल का जोरदार स्वागत किया। साथ ही विभागीय कार्य में हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया। यह जानकारी देते हुए संघ की वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सीमा तोमर ने बताया कि ब्लॉक इकाई की अध्यक्ष रेणु चौधरी के नेतृत्व में व जिला अध्यक्ष की मौजूदगी में स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर उन्हें गुलदस्ता भेंट किया गया। साथ ही शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। स्वागत से अभिभूत होकर संजय कौशल ने कहा कि वे सभी से सहयोग की अपेक्षा रखते हैं। वे सुधारात्मक रवैया रखकर ही कार्य करेंगे। जिसका उद्देश्य गुणवत्ता संवर्धन होगा। इस पर शिक्षक नेताओं ने उन्हें पूरी तरह से आश्वस्त किया कि सुधार सम्बन्धी कार्यों में पूरा सहयोग दिया जाएगा। इस अवसर पर ओमपाल राणा। जिला अध्यक्ष जय श्री, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सीमा तोमर, ब्लाक अध्यक्ष रेनु चौधरी, जिला मंत्री नीलम चन्ना, ब्लाक कार्यकारिणी नीतू चौधरी, शशि सरस, आकृति सिंह, बबीता, कुसुम, मधु रानी आदि मौजूद रहीं।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने