Top News

लगातार हो रही बारिश बनी लोगों के लिए मुसीबत

*लगातार हो रही बारिश बनी लोगों के लिए मुसीबत*

*घरों व गलियों में भरा पानी,क़ई घर हुए जमीदोज*

*ब्लॉक भाग्ययनगर की प्रतापपुर पंचायत के मौजा उसरारी में डूबे दर्जनों घर*

*फफूंद,औरैया।* जनपद में बीते चार दिनों से लगातार दिन रात हो रही बारिश ने जहाँ लोगों का जीना दूभर कर दिया है, तो वहीं इस बारिश की चपेट में आने से कई गांव जलमग्न हो गए हैं, जबकि कई घरों में पानी घुस जाने व कच्चे मकानों की छत गिर जाने से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गांव में भरा बरसात के पानी से ग्रामीणों को संक्रमण फैलने का डर सता रहा है। 
भाग्ययनगर ब्लाक की ग्राम पंचायत उसरारी में बारिश ने तबाही मचाते हुए पूरे गांव को जलमग्न कर दिया है। लगातार चार दिनो से हो रही बारिश से गांव जलमग्न हो गया है वहीं बारिश की चपेट में आने से गांव के दर्जनों मकानों की छत व दीवारें गिर गयी जिससे ग्रामीणों में आगे और होने वाली बारिश का भय सता रहा है।बारिश के पानी से गांव निवासी महेंद्र सिंह, कांति देवी, मीरा देवी,कैलाश, नरेंद्र सिंह, गोर लाल,रीना, मुन्नी देवी सविता, जगत सिंह,कमल सिंह, संतोषी, विनोद, बलवीर, बालिस्टर आदि ग्रामीणों के घरों में पानी घुस गया जबकि बारिश के चपेट में आने से दर्जनों ग्रामीणों के घरों की छत व दीवारें ढह गयीं।वहीं ग्राम प्रधान सन्त कुमार नायक ने जिला प्रशासन से जल्द से जल्द से जल्द इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

أحدث أقدم