*टैम्पो चालकों ने किया रोड जाम*
*रामगढ़,औरैया।* कस्बा रामगढ़ में बिधूना तिराहे पर आज रविवार की सुबह ही लगभग दो दर्जन टैम्पो चालकों ने रोड जाम कर दिबियापुर बिधूना जाने वाली बसों को रोका , और बस चालको के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। टैम्पो चालको ने करीब एक घण्टा जाम लगाया। सूचना पर पहुंची हरचंदपुर पुलिस ने टैम्पो चालको को समझा बुझाकर जाम को खुलवाया। वही टैम्पो चालको का आरोप है, कि बस चालक व परिचालक आए दिन हम लोगों के साथ मारपीट करते हैं। हम लोगो को टैम्पो में सवारी नही भरने देते। करीब एक घण्टा बाद पहुचीं चौकी हरचंदपुर की पुलिस ने जाम खुलवाया।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know