Top News

सर्वर खराब की वजह से पोस्ट ऑफिस में कामकाज ठप 2 माह से रजिस्ट्री का कार्य बंद

ऐरवा कटरा /औरैया
*सर्वर खराब की वजह से पोस्ट ऑफिस में कामकाज ठप 2 माह से रजिस्ट्री का कार्य बंद*
       विकास खण्ड क्षेत्र में एक मात्र उपडाकघर जोकि कस्बा में स्तिथ है जो लंबे अरसे से सर्वर फेल होने के कारण कामकाज ठप पड़ा है दूरदराज से आने वाले उपभोक्ता निकासी के लिए आते है जिनमे किसी को बीमारी के लिए एवं किसी को खाद बीज के लिए धन की आवश्यकता होती है परंतु निकासी न होने के कारण उपभोक्ताओ को लगातार वापस जाना पड़ता है कुछ खांतेदार आरडीएस , किसान विकास पत्र , एवं टीडी के भुगतान के लिए परेशान होते रहते है उन खातेदारों का भी भुगतान नही हो पाता है पहले यहाँ एक पोस्टमास्टर एक बाबू दो लोग बैठते थे तो किलर्क बाबू खातेदारों की जमा निकासी के फॉर्म रखते थे तथा पोस्टमास्टर दूसरे स्टेशन पर जाकर भुगतान करा देते थे लेकिन डाकधीक्षक इटावा ने एक बाबू यहाँ से हटा दिया अब लगभग 2 माह से रजिस्ट्री का कार्य बंद है अधिकांश बेरोजगार फार्म के लिए रजिस्ट्री करने आते हैं उन्हें बगैर रजिस्ट्री के वापस लौटना पड़ता जिससे खातेदार तथा डाकघर कर्मचारियों को काफी दिक्कत आ रही है क्योंकि पोस्टमास्टर सुबह नौ बजे डाकघर खोलते है तथा सर्वर न होने के कारण खातेदारों का काम नही हो पाता है जिससे अधिकांश खातेदार जमा निकासी के लिए परेशान देखे गए।
    इस सम्बंध में पोस्टमास्टर (एसपीएम) सुभाष चन्द्र ने बताया कि मेंने पिछले तीन माह पूर्व उपडाकघर में ज्वानिंग ली थी तभी से लेकर आजतक डाकघर का सर्वर सही नही हुआ है जिसकी लिखित शिकायत मेरे द्वारा कई बार बीएसएनएल विभाग के उच्चाधिकारियों को दी गयी तथा दूरभाष के माध्यम से भी मैंने की परंतु अभी तक किसी प्रकार का कोई भी कर्मचारी लाइन ठीक करने को नही आया जिस कारण आये दिन खातेदार तथा हमारे बीच झगड़ा हो जाता है जोकि कभी भी विकराल रूप भी ले सकता है इसलिए यदि जल्द ही उपडाकघर का सर्वर ठीक न हुआ तो उपडाकघर में बैठकर कार्य करना बहुत ही कठिन है।
क्षेत्र वासी अमीर खान पूर्व सैनिक रामश्याम पाल रामवीर सिंह यादव  पूर्व सैनिक ब्रह्मजीत यादव शिवम उर्फ ईशू यादव ने डाक अधीक्षक इटावा से एरवाकटरा पोस्ट ऑफिस की व्यवस्था दुरुस्त कराने की मांग की।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने