उत्तर प्रदेश न्यूज 21/ऑल इंडिया प्रेस एसोशियशन
■घर वालों का हाल बेहाल
औरैया (दिबियापुर):17 दिन बीत जाने के बाद दिबियापुर स्थित घर से निकले 74 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति का सुराग न लगने से परिजनों का हाल बेहाल हो गया है,किसी बड़ी अनहोनी की आशंका से घबराए परिजन बुजुर्ग के सकुशल मिलने के लिए दिनरात
रामलाल पुत्र बनवारी लाल मूल निवासी ग्राम अघारा थाना सहायल तहसील बिधूना जनपद औरैया हाल निवास रामकृष्ण नगर फाटक रोड दिबियापुर जाति नाई उम्र 74 वर्ष है।जिनका हुलिया कद 6फुट,रंग गोरा व कुर्ता पाजामा पहने हुए है। रामलाल घर से दिनाक 23/07/2021दिन शुक्रवार को लगभग दोपहर के समय किसी काम से घर से निकले थे। देर शाम होने के पश्चात जब रामलाल घर वापस नही आए।तब घर पर उनकी पत्नी को चिंता हुई। रामलाल की पत्नी श्री देवी ने दूरभाष के माध्यम से अपने पुत्रों को इस संबंध में जानकारी दी।रामलाल के दो पुत्र है। जो बाहर रहकर प्राइवेट कंपनी में काम करते है। तो उनके होश उड़ गए।काफी बार कई जगहों पर रामलाल को खोजने का हर संभव प्रयास किया गया।लेकिन अथत प्रयास के बाबजूद खोजने से कही नही मिले।फिर इनके छोटे पुत्र अमित कुमार ने थाना दिबियापुर में दिनाक़ 03/08/2021 को गुमशुदा की एक तहरीर दी। अमित कुमार के तहरीर पर थाना पुलिस दिबियापुर ने गुमशुदा का मुकदमा 03/08/2021 को पंजीकृत किया।मुकदमा पंजीकृत होने के बाद अभी तक रामलाल का कोई पता नहीं चला है।गुमशुदा बुजुर्ग व्यक्ति के पास मोबाइल भी है। जिसका मोबाइल नंबर 7830771137 है।जो कि लगातार बंद जा रहा है।रामलाल के घर वापस न आने से परिजनों का बुरा हाल है।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know