यूपी में कल से खुलेंगे विश्वविद्यालय और उससे जुड़े कॉलेज, जानिए क्या है नई गाइडलाइन्स
उत्तरप्रदेश न्यूज़21वरिष्ठ संवाददाता,प्रयागराजPublished By: navnit Gupta
Sun, 4 Jul 2021 02:36 PM

प्रयागराज विश्वविद्यालय एवं संबद्ध कॉलेज सोमवार यानी पांच जुलाई से खुलेंगे। परिसर में सोमवार से शुक्रवार तक 9 से 5 बजे तक प्रशासनिक कामकाज होंगे। यह आदेश कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव के निर्देश पर रजिस्ट्रार प्रो. एनके शुक्ल ने जारी किया है।
पीआरओ डॉ. जया कपूर ने बताया कि रजिस्ट्रार की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार सभी शिक्षकों से अपील किया गया है कि वह अपने विभाग और सेंटर में उपस्थित होकर 5 जुलाई से आनलाइन कक्षाएं शुरू करें। शोध छात्रों को कोरोना गाइडलाइन के तहत संबंधित लैब में जाने की अनुमति दे दी गई है। सभी विभागों के अध्यक्ष को अपने उन कर्मचारियों को छूट देने का अधिकार दिया गया है, जो स्वयं कोरोना संक्रमित हों अथवा उनके परिवार का कोई सदस्य संक्रमित हो। यह छूट तभी दी जाएगी, जब संबंधित शिक्षक अथवा कर्मचारी निर्धारित माध्यम से लिखित आवेदन करेगा।
शारीरिक दूरी का पालन सुनिश्चित किए जाने के लिए भी सख्ती से निर्देश दिया गया है। परिसर में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है। कैंपस में केवल उन्हीं को प्रवेश दिया जाएगा, जिनका अतिआवश्यक कार्य होगा। कुलपति ने संपत्ति अधिकारी को नियमित सभी दफ्तरों को सैनिटाइज कराने के निर्देश भी दिए हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know