Top News

पंचायत प्रतिनिधि सम्मान समारोह में उमडा जन सैलाब

उत्तर प्रदेश न्यूज21/आल इंडिया प्रेस एसोसिएशन
धौलाना:- मनोज तोमर
धौलाना।सोमवार को भाजपा ने ब्लाक क्षेत्र के नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मान समारोह धौलाना के एनटीपीसी मार्ग स्थित राज शगुन फार्म हाउस मेंकिया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे भाजपा के क्षेत्रीय महामंत्री व पंचायत चुनाव प्रभारी हरीश ठाकुर ने कहा कि पार्टी ने पंचायत सेपार्लियामेंट तक का नारा देकर देश के विकास को नई दिशा देने का मन बनायाहै। उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधि विकास की पहली व दमदार सीढी होताहै। उन्होंने सभी को शुभकामनाएं देते हुए ईमानदारी से विकास करने की बातकही। इस असवर पर 51 नव निर्वाचित प्रधान, 102 क्षेत्र पंचायत सदस्य व ब्लाक प्रमुख निशांत सिसौदिया को शाल ओढाकर व प्रतीक चिंह देकर सम्मानितकिया गया।भाजपा जिला अध्यक्ष एडवोकेट उमेश राणा ने कहा कि जनपद में युवा व ईमानदारछवि के प्रत्याशियों को जनता जनार्दन ने अपना बहुमूल्य मत देकर गांवों की कमान सौंपी है। भाजपा ने इसी सम्मान में चार चांद लगाने के लिए सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया है। दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री कैप्टन विकास गुप्ता ने आयोजक मंडल के लोगों की सराहना करते हुए कहा कि हजारोंलोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए है यह आप सबकी सफलता है। उन्होंने कारगिलविजय दिवस की भी बधाई दी। पूर्व सांसद डा रमेश चंद तोमर ने कहा कि वे एक एक कार्यकर्ता के साथ दिन रात एक करके साथ हैं। किसी भी प्रकार का उत्पीडन नहीं होने दिया जाएगा। भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री व जनपद मुरादाबाद के प्रभारी वाई पी सिंह ने कहा कि कुछ लोग संगठन के लोगों व भाजपाईयों के नामों के साथ अनर्गल अलंकरण लगाकर पीठ पीछे संबोधित करते हैं। जब उन्हें भाजपा पसंद ही नहीं थी तो वे पार्टी में आए ही क्यों थे।साथ ही कहा कि अब भी रास्ते खुले हैं। भाजपा में रहना है तो संगठन को सर्वोपरि मानना ही होगा। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक जिला उपाध्यक्ष नरेश तोमर, जिला महामंत्री श्यामेंद्र त्यागी, पुनीत गोयल, मोहन सिंह,यशपाल सिसौदिया, क्रय विक्रय समिति के जिला चैयरमैन ऋषिपाल सिंह चौहान,मंडल अध्यक्ष डा सोनू ठाकुर, नवीन तोमर, पूर्व मंडल अध्यक्ष मिंटू चौहान,ब्लाक प्रमुख निशांत सिसौदिया, भाजयुमो के पूर्व जिला अध्यक्ष उपेंद्रराणा ने संबोधित किया। मंडल उपाध्यक्ष राहुल नंबरदार, युद्धवीर सिसौदिया,मंडल महामं़त्री अभिषेक तोमर, जुगल किशोर शर्मा, मोहित शर्मा, विजयशर्मा, राकेश आर्य, मंडल मंत्री सुमित राणा आशीष राणा का विशेष सहयोग रहा। यहां पर मुनेंद्र सिसौदिया, प्रदीप तेवतिया, दिनेश प्रधान, अमितजाटव, ओमपाल राणा।नसीमुद्दीन प्रधान, भारत यादव, मोनू प्रधान, मनोज गौतम, नरेशसिसौदिया, जितेंद्र बाल्मीकि, रामकिशन सिसौदिया, जयवीर सिसौदिया, संतोष देवी, रेखा देवी, जिला पंचायत सदस्य सुमित सिसौदिया आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने