अब औरैया में भारत बचाओ आंदोलन भी करेगी किसान सभा
जिले में नौ अगस्त को होने वाले भारत बचाओ संकल्प आंदोलन की तैयारियों को लेकर फफूंद नगर में किसान सभा की बैठक में किसान सभा के प्रांतीय महामंत्री मुकुट सिंह ने कहा कि महामारी की त्रासदी में मोदी व योगी सरकार का रवैया संवेदन और कारपोरेट परस्त रहा। जनता की रोजी रोटी के इंतजाम और स्वास्थ्य की रक्षा करने में भी सरकार विफल रही। कहा कि अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ नौ अगस्त को भारत बचाओ दिवस के रूप में मनाते हुए किसानों को कृषि संकट से उबारने के लिए तीनों काले कृषि कानूनों, बिजली निजीकरण बिल रद्द करने और एमएसपी की गारंटी के साथ ही जनता की रोजी रोटी और स्वास्थ्य की रक्षा के लिए किसानों, मजदूरों, नवजवानों, छात्र और महिलाओं के साथ संयुक्त किसान मोर्चा देश व्यापी संयुक्त अभियान चलाकर आंदोलन करेगा। उन्होंने औरैया में भी भारत बचाओ आंदोलन की तैयारी की रणनीति बनायी। इस मौके पर रामसनेही यादव, ऊषा दुबे, रामप्रताप, सर्वेश कुमार, खुशीलाल आदि ने भी संबोधित किया। अध्यक्षता लाखन सिंह भदौरिया व संचालन कार्यवाहक जिला अध्यक्ष हरीश चंद्र गुप्ता ने किया।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know