*आवारा गोवंश फसलें रहे उजाड़ पीड़ित किसानों में शासन प्रशासन के प्रति बढ़ रहा आक्रोश*
*आवारा गोवंश के झुंड फसलों की रखवाली करते किसानों पर बोल रहे हमला*
*बिधूना,औरैया।* भले ही सरकार द्वारा आवारा गोवंश को गोवंश आश्रय स्थलों में आश्रय दिए जाने के बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं लेकिन बिधूना तहसील क्षेत्र में बड़े पैमाने पर स्वच्छंद विचरण कर रहे आवारा गोवंश किसानों की लाखों रुपए की लागत और मेहनत से उगाई गई फसलों को खा कर रौंदकर बर्बाद कर रहे हैं जिससे किसानों में शासन व प्रशासन के प्रति भारी आक्रोश भड़क रहा है। किसान नेताओं का कहना है कि यदि आवारा गोवंश की यही हालत रही तो आगामी चुनावों में मौजूदा सरकार को इसका खामियाजा भुगतने की बात से इंकार नहीं किया जा सकता है।
भले ही सरकार द्वारा आवारा गोवंश को गोवंश आश्रय स्थलों में आश्रय दिए जाने के बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं लेकिन बिधूना तहसील क्षेत्र में आवारा गोवंश के झुंड जगह जगह स्वच्छंद विचरण करते नजर आ रहे हैं। यह आवारा गोवंश के झुंड किसानों के खेतों में घुसकर फसलों को खाकर और रौंदकर पर बर्बाद कर रहे हैं जिससे किसानों की लाखों रुपए की लागत और मेहनत पर पानी फिर रहा है। इन आवारा गोवंश के कारण लगातार फसलें बर्बाद होने से क्षेत्रीय किसान बुरी तरह कंगाल और कर्जदार हो गए हैं। यही नहीं सबसे गौरतलब बात तो यह है कि यह आवारा गोवंश अब हिंसक भी हो गए हैं जो खेतों पर फसलों की रखवाली करते किसानों पर हमला बोल देते हैं पिछले लगभग 2 वर्षों में लगभग आधा दर्जन लोगों की इन आवारा गोवंश के हमले से मौत भी हो चुकी वहीं तमाम लोग घायल हो चुके हैं जिससे इन किसानों में शासन व प्रशासन के प्रति भारी आकोश भड़क रहा है। भाकियू नेता अवनेन्द्र राजपूत कुलदीप सिंह पुंडीर सीटू दुबे अनिल कुमार सिंह आदि किसान नेताओं ने शासन व जिला प्रशासन से जल्द आवारा गोवंश के स्वच्छंद विचरण पर अंकुश लगाने की मांग करते हुए जल्द समस्या का निराकरण ना होने पर आगामी चुनाव में मौजूदा सरकार को इसका खामियाजा भुगतने को तैयार रहने की चेतावनी दी है।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know