Top News

औरैया में उद्योग बंधु की बैठक में लक्ष्य पूरा करने के निर्देश,जानिये कारण

औरैया में उद्योग बंधु की बैठक में लक्ष्य पूरा करने के निर्देश,जानिये कारण
उत्तरप्रदेश न्यूज़21 औरैया। जिला उद्योग बंधु की बैठक शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में डीएम सुनील कुमार वर्मा ने एक जनपद एक उत्पाद, मार्जिन मनी योजना और मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की समीक्षा की। संबंधित विभाग के अफसरों को 31 दिसंबर तक शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन में अधिकारी तेजी लाएं। इसमें शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में अनुपस्थित प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड रनिया कानपुर देहात के क्षेत्रीय अधिकारी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।

बैठक के दौरान डीएम ने अतिरिक्त उपायुक्त उद्योग एवं अग्रणी जिला प्रबंधक को प्रगति सुनिश्चित कराए जाने के लिए संबंधित बैंक शाखाओं में संयुक्त रूप से भ्रमण करने के निर्देश दिए।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

أحدث أقدم