Top News

शादी अनुदान योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू

*_शादी अनुदान योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू।_*

*_औरैया 26 जुलाई 2021_* - _जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने सूचित किया है कि पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित शादी अनुदान योजना के अंतर्गत वेब पोर्टल का यूआरएल परिवर्तित किया गया है। जिसमें शादी अनुदान योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थी विभागीय वेबसाइट htttps://www.shadianudan.upsdc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन कराना सुनिश्चित करें। इसमें आवेदक की शहरी क्षेत्र में वार्षिक आय 56 460 एवं ग्रामीण क्षेत्र में वार्षिक आय46080 होनी चाहिए। आवेदक पिछड़ी जाति का होना चाहिए एवं पुत्री की उम्र 18 वर्ष और वर उम्र 21वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। आवेदक का आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पासबुक, परिवार रजिस्टर की नकल एवं पुत्री का विवाह का शादी कार्ड तथा पुत्री एवं वर का आधार कार्ड एवं प्रमाण पत्र के साथ ऑनलाइन आवेदन किया जाएगा।_

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने