Top News

7 जून को मौत के बाद पिता ने भी 3 जुलाई रात हैलट कानपुर में दम तोड़ा

उत्तर प्रदेश न्यूज़21/आल इंडिया टेनिस एसोसिएशन
रसूलाबाद।एक माह पूर्व रसूलाबाद झींझक रोड पर स्टेट बैंक के सामने ट्रैक्टर की टक्कर से घायल  हुए पिता पुत्र में पुत्र कि गत 7 जून को मौत के बाद पिता ने भी 3 जुलाई रात  हैलट कानपुर में दम तोड़ दिया। उक्त मामले में विवेचना अधिकारी द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई न किए जाने से गुस्साए दिवंगत के स्वजनों ने थाने पर दिवंगत का शव रखकर जमकर हंगामा काटा और कार्रवाई ना होने तक शव ना उठाये जाने की धमकी दी।
बवाल को देखते हुए थाना प्रभारी प्रमोद कुमार शुक्ला ने स्वजनों को रविवार शाम तक ट्रैक्टर एवं उसके चालक को गिरफ्तार कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। तब जाकर हंगामा करने वाले शांत हुए।
बताते चलें कि गत 4 जून को याकूबपुर से अपने घर छतरसा झींझक लौट रहे 48 वर्षीय महावीर पाल एवं उनका पुत्र गौरव उर्फ विजय की बाइक में रसूलाबाद झींझक रोड पर एक ट्रैक्टर चालक ने टक्कर मार दी थी। इससे पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उपचार के दौरान 7 जून को पुत्र गौरव उर्फ विजय ने अस्पताल में दम तोड़ दिया था। तब इसकी रिपोर्ट 8 जून को उसके भाई मोनू उर्फ सौरभ ने थाने में दर्ज कराई थी।
 उक्त मामले की विवेचना महिला सब इंस्पेक्टर सुमन पाल कर रही थी । उपचार के दौरान 3 जुलाई की रात हैलट में महावीर पाल ने भी दम तोड़ दिया। शव का पोस्टमार्टम होने के बाद स्वजन अभी तक कोई कार्रवाई न किए जाने से क्षुब्ध होकर शव को रसूलाबाद थाने ले आए और थाने पर शव को रखकर हंगामा काटने लगे । उन लोगों ने पुलिस की निष्क्रियता पर " पुलिस मुर्दाबाद " " पुलिस प्रशासन चोर है" आदि के साथ जमकर नारेबाजी की।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने