Top News

कल (24 जुलाई) कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के आईसीएसई और आईएससी बोर्ड के परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे

उत्तर प्रदेश न्यूज21/आल इंडिया प्रेस एसोसिएशन
काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने एक सर्कुलर जारी कर कहा है कि कल (24 जुलाई) कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के आईसीएसई और आईएससी बोर्ड के परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। सीआईएससीई ने अपने वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी है।वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार बोर्ड के नतीजे कल दोपहर 3 बजे घोषित किए जाएंगे। यह परिणाम बोर्ड की वेबसाइट cisce.org और results.cisce.org पर उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही एसएमएस के माध्यम से भी प्राप्त किया जा सकता है।

बोर्ड से एफिलिएटेड स्कूल भी अपने छात्र के नतीजे सीआईएससीई के CAREERS पोर्टल पर जाकर देख सकते हैं। इसके लिए यहां लॉनइन करना होगा।

स्कूल प्रिंसिपल के लॉगइन आईडी और पासवर्ड के जरिए इस पर नतीजे देख सकेंगे।बता दें कि कोरोना महामारी के कारण इस बार CISCE परिषद ने ICSE और ISC की बोर्ड की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया था। इसके बाद जून में परिषद ने घोषणा की थी कि सभी स्टूडेंट के नतीजे इंटरनल असेस्मेंट के आधार पर जारी किए जाएंगे।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने