औरैया नगर पंचायत अटसू में घोर भ्रष्टाचार 29 जून 2021 को शाम 4:00 बजे नगर पंचायत चेयरमैन पति तथा अधिशासी अधिकारी की सहमति से नगर पंचायत के 19 सरकारी वेतन भोगी कर्मचारी तथा नगर पंचायत की सरकारी ट्रैक्टर से अपने निजी मक्के की कढ़ाई करवाते हुए पाय गय नगर पंचायत के सभासदों ने वहां जाकर उनसे पूछा कि यह अनियमितता क्यों कर रहे हो उन्होंने कहा मेरी शिकायत कहीं भी कर लो तुम लोग मेरा कुछ नहीं कर पाओगे।
नगर पंचायत अटसू में घोर भ्रष्टाचार
बल्लू शर्मा
0
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know