Top News

छोटे बच्चों के सिर से उठ गया पिता का साया ,करंट लगने से युवक की मौत

करंट लगने से युवक की मौत घर में छाया मातम।


म्रतक के दो छोटे छोटे बच्चे हैं

ब्यूरोरिपोर्ट सौरभ त्यागी जालौन


जालौन के ग्राम दोन में अचानक फाल्ट होने से दरवाजे पर खड़े एक युवक के ऊपर तार टूटकर गिर गया, जिससे उसकी करंट लगने से मौत हो गई, इस हादसे को देख गांव में हड़कंप मच गया। तत्काल इसकी सूचना विद्युत विभाग को दी। सूचना मिलते ही विद्युत विभाग के कर्मियों ने सप्लाई बंद कराई। इस घटना को देख पूरे गांव में मातम छा गया, वहीं सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची जिन्होंने सब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


घटना कुठौंद थाना क्षेत्र के ग्राम दोन की है। बताया गया कि इस गांव के रहने वाले यशपाल सिंह दोहरे पुत्र शिवस्वरूप उम्र लगभग26 बर्ष के ऊपर बिजली का तार टूट कर गिर गया, जिस कारण उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। यशपाल की शादी 2014 में हुई थी और उसको 4 साल की पुत्री और 2 साल का पुत्र है।
घटना उस वक्त हुई जब वह घर के अंदर था, तभी अचानक विद्युत तारों के फाल्ट होने की आवाज उसे सुनाई देती है, जैसे ही वह आवाज सुनकर घर के बाहर दरवाजे पर आया, उसी दौरान उसके ऊपर तार टूट कर गिर गया, जिससे वह उसी में चिपक गया। इस घटना को ग्रामीणों ने देखा तत्काल युवक को लकड़ी की मदद से तार से हटाया और विद्युत विभाग को सूचना दी, जिसके बाद सप्लाई बंद की गई। वही युवक को उसी हालत में तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, लेकिन चिकित्सक हालत देखते हुए उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली, कुठौंद थाना प्रभारी अरुण कुमार तिवारी हदरुख चौकी प्रभारी गोकुल सिंह मौके पर पहुंचे, जिन्होंने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम छाया हुआ है।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने