Top News

किसानों की समस्या को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

*किसानों की समस्या को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन*।

*दिबियापुर,औरैया।* जिला मुख्यालय के अंतर्गत भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के आव्हान पर सोमवार की सुबह करीब 11 बजे ककोर मुख्यालय में अतिरिक्त उपजिलाधिकारी को ज्ञापन  दिया।
जिला अध्यक्ष अमाशंकर राजपूत ने बताया भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीय राकेश टिकैत एवं नरेश सिंह टिकैत ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने किसानों के लिए संघर्ष किया और किसानों को न्याय दिलाने का अथक प्रयास करते रहे, वहीं उन्होंने बताया पिछले 7 महीने से चल रहे आंदोलन में सरकार ने अभी तक कोई भी कृषि के तीनों बिलों पर विचार नहीं किया है, उनमें किसी प्रकार का संशोधन नहीं हुआ है। इस लिए केंद्र सरकार हमारी सभी शर्तों को पूरा करें, और तीनों कृषि किसानों बिलों को  वापस ले। सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना लागू की जाए कृषक उपज व्यापार और बारिश अध्यादेश 2020  लागू करें। स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू की जाए। किसान आयोग का गठन किया जाए, और गरीब एवं दुःखी किसानों को उनकी तत्काल सेवाओं को दिया जाए। ज्ञापन कार्यक्रम में मौजूद रहे रामनरेश राजपूत, केशव सिंह यादव ब्लॉक अजीतमल ,अनुज कुमार गुप्ता, विपिन राजपूत, रवि कठेरिया, प्रवीण राजपूत जिला मीडिया प्रभारी आदि लोग शामिल रहे।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

أحدث أقدم