*मिट्टी का अवैध खनन औरैया जिले में रोके नहीं रुक रहा है।*
दिबियापुर फफूंद रोड पर एनटीपीसी पुलिस चौकी के ठीक सामने अवैध खनन के इस खुले खेल में माफिया के साथ ही पुलिस प्रशासन की पूरी तरह शक के दायरे में जाता है। हालात ये हैं कि सुबह व रात होते ही दिव्यापुर क्षेत्र में खनन शुरू हो जाता है और पूरी रात मिट्टी से भरे ट्रैक्टर फफूंद रोड मार्गों पर दौड़ते हैं। जिन लोगों ने खनन की स्वीकृति ले रखी है, वो भी मानकों के विपरीत ज्यादा खनन कर अपनी जेब भरने में लगे हैं।
औरैया जिले के दिबियापुर में मुख्यमंत्री के ये दोनों ही मिशन पूरी तरह फेल होते नजर आते हैं। अवैध खनन की बात करें तो बालू खनन तो फिर भी काबू में है। लेकिन मिट्टी का अवैध खनन लगातार बढ़ता जा रहा है। सरकारी नियमों के विपरीत सांठगांठ के खेल से खनन माफिया पूरी रात मिट्टी का खनन करते हैं और इसमें थाना दिबियापुर पुलिस चौकी एनटीपीसी की मिलीभगत नजर आ रही है पुलिस चौकी होने के बावजूद भी 40 मीटर दूरी पर मिट्टी का अवैध व्यापार चल रहा है
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know