Top News

गृह कलह के चलते अधेड़ ने लगाई चादर के सहारे बबूल के पेड़ से लटक कर फाँसी हुई मौत शव लिया पुलिस ने कब्जे में भेजा पोस्टमार्टम

उत्तर प्रदेश न्यूज21/ऑल इंडिया प्रेस एसोसिएशन
कानपुर देहात।तहसील रसूलाबाद जनपद कानपुर देहात की कोतवाली रसूलाबाद के अलीपुर रामहार के मजरा नवलपुर में गृह कलह के चलते बीती रात्रि को बिना बताए चुपचाप घर से 50 वर्सीय दयाराम ने गांव के बाहर एक बबूल के पेड़ से चादर के सहारे लटक कर आत्म हत्या करली और परिवारी जनों को भनक तक नहीं लगी वहीं सुबह जब शौच को लोग बाहर खेतो में जाते जब जाकर पता चलता कि दया राम ने फांसी लगा ली  इसके पहले घरवालों को पता ही नहीं कि घर का मुखिया कहां है सूत्रों की माने तो मृतक दयाराम अपने पीछे 15 बीघा जमीन के साथ तीन पुत्र व एक बेटी समेत पत्नी मीना को छोड़ जाता है लेकिन ग्रामीणों की माने तो मृतक दयाराम के बड़े पुत्र  धर्मजीत  ने घर मे रखे 35 हजार रुपये तीन दिन पहले चुपचाप उठाकर घर गृहस्ती में लगा दिए जिसका हिसाब पिता मांगने लगा तो  बात विवाद हो गया जिसमें बात इतनी बड़ी की पिता पुत्र में मारपीट भी हो गई और आये दिन गृह क्लेश होता रहता था लेकिन बात शायद हद से पार हो गई तो दया राम आत्मग्लानि से कुछ कह नहीं सका और उसने अपने ही आपको की मौत का सफर तय कर लिया जिसके चलते मौका मिलते ही उसने  बीती रात्रि को फांसी लगा आत्म हत्या करली वही ग्रामीणों ने बताया कि दया राम बनपुरवा थाना सहायल का रहने वाला है और वह 15 वर्षों से नवल पुर में जमीन खरीद कर रह रहा था लेकिन परिवारिक कलह के चलते उसने आत्म हत्या कर ली  सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं परिवारी जनों का रो रो कर बुराहाल हो रहा था वहीं मृतक दयाराम की  मेहनत व ईमानदारी पर चर्चा भी करते नजर आए।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने