उत्तर प्रदेश न्यूज21
कानपुर देहात। तहसील रसूलाबाद कस्वा रसूलाबाद में जिला महामंत्री जीतू त्रिपाठी ने सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के जन्म दिवस के अवसर पर उनका चित्र रख करीब एक दर्जन भाजपाइयों ने एक दूसरे का मुँह मीठा किया वहीं जीतू त्रिपाठी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसी पार्टी जो गरीबों के लिए तमाम ऐसी महत्वाकांक्षी योजनाओं से लाभान्वित किया साथ आगे भी उनके हितों को ध्यान में रख काम किया जाएगा आज प्रदेश में गुंडा राज खत्म हो गया वहीं इस समय केवल दलाल लोग ही हैं जिनका उल्लू सीधा नहीं हो रहा वही लोग हैं जो सरकार को बदनाम करने की कोशिश किया करते हैं वहीं हर गरीब को शौचालय व पक्के आवास के साथ किसान सम्मान निधि से भी किसानों को लाभान्वित किया गया सबका साथ सबका विकास सबका विस्वास के तहत काम किया गया किसी विशेष जाति को देख कर नहीं वहीं ऐसी तमाम योजनाएं है जो कन्याओं के लिए बनाईं गईं जिसमे गरीब कन्याओं की पढ़ाई से लेकर सादी तक का खर्च सरकार निर्वहन कर रही आगे चलकर और भी अच्छे काम जनहित में किये जायेंगे
इस मौके पर जीतू त्रिपाठी पंकज द्विवेदी राम महेश वर्मा ऋषि सिंह गौर विनीत शुक्ला पिंकी श्रीवास्तव तार बाबू तोषू राघव शुक्ला आदि लोग दर्जनों भाजपाई मौजूद रहे
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know