Top News

औरैया में सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत, ट्रेक्टर चालक घायल

औरैया में सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत, ट्रेक्टर चालक घायल

औरैया। बेला क्षेत्र में अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आकर मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गयी जबकि खड़े ट्रेक्टर पर बैठा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। 
पुलिस सूत्रों ने शनिवार देर रात्रि यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बेला-बिधूना मार्ग स्थित बांधमऊ गांव में आज देर रात्रि करीब 9ः30 बजे बिधूना की ओर से आ रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे खड़े ट्रेक्टर व मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। जिससे मोटरसाइकिल सवार असजना निवासी मंगल सेंगर (30) की मौके पर मौत हो गयी जबकि ट्रेक्टर चालक भारत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। भीषण टक्कर की आवाज सुन ग्रामीण मौके पर पहुंच गये जिन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घायल को उपचार हेतु सीएचसी बिधूना में भर्ती कराया है। ग्रामीणों ने सक्रियता दिखाते हुए ट्रक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है। खबर लिखे जाने तक मृतक के परिजन मौके पर नही पहुंच सके थे। थाना प्रभारी निरीक्षक पप्पू सिंह ने बताया कि परिजनों को सूचना दी जा रही है मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

أحدث أقدم