संवाददाता रोहित कुमार सविता पत्रकार उत्तर प्रदेश न्यूज़ 21 मौरावां उन्नाव
पुरवा,उन्नाव।अचलगंज थानाक्षेत्र के कोरारी गांव के पास अचलगंज थाने का दीवान बदन सिंह जो पुरवा के डायल 112 में तैनात है, वह रात में नसे की हालत में एक महिला के साथ था। इसकी भनक लगी तो गांव के कुछ लोग वहां पहुंच कर दीवान को घेर लिया और वीडियो बनाते हुए मामले की पूछताछ की तो दीवान ने महिला को अपनी बहू बता रहा था जिसकी ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
ग्रामीणों की सिकायत में अचलगंज पुलिस मौके पर पहुंची मामले को रफा दफा करके जांच करने को बोल के दीवान को अपने साथ लेके अचलगंज की थाने आ गई अभी मामले को एस एच ओ रविन्द्र सिंह ने के संज्ञान में लेते हुए विधिक कार्यवाही करने की बात की थी। आपको बता दे कि बदन सिंह कोतवाली पुरवा के डायल 112 में नियुक्त था गत दिवस अपनी बाइक से अपने चहेती महिला के घर गया था जहाँ शराब के नशे में धुत दिवान की आये दिन के हरकतों से आजिज ग्रामीणों ने बंधक बना लिया और उनका वीडियो भी बना लिया जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिस पर वीडियो एवं प्राप्त जांच रिपोर्ट के अवलोकन से प्रथम दृष्टया का मु0आ0 का आचारण घोर स्वेच्छाचारीता एवं अनुशासनहीनता की श्रेणी में पाया गया जिससे पुलिस की छवि खराब हुई है इस आचारण के कारण बदन सिंह सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know