Top News

कन्नौज जिले में प्रेम प्रसंग का अनोखा मामला,प्रेमी से धोखा तो प्रेमिका बेठी धरने पर, जाने पूरा मामला

उत्तर प्रदेश न्यूज21
कन्नौज. उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में प्रेम प्रसंग का अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक प्रेमिका को जब अपने प्रेमी से धोखा मिला तो वह प्रेमी के घर पर आ धमकी और धरने पर बैठ गई. उसका प्रेमी अपने परिवार के साथ फरार है. घर पर ताला लगा हुआ है. प्रेमिका का कहना है कि वह शादी करेगी तो अपने प्रेमी से ही करेगी नहीं तो आत्मदाह कर लगी. कहा जा रहा है कि प्रेमी ने पहले लड़की से शादी करने का वादा किया था और अब वह इससे मुकर रहा है. प्रेमिका के आत्महत्या की धमकी देने के बाद पुलिस ने उसकी सुरक्षा के लिये महिला सिपाही तैनात की हैं.जानकारी के मुताबिक, युवक युवती के बीच मुलाकात 1 साल पहले हुई थी.
सौरिख क्षेत्र में आने वाले विशुना गांव के एक युवक का भरथना गांव में अपनी रिश्तेदार के यहां युवती से मुलाकात हुई थी. दोनों धीरे धीरे करीब आ गए और बात शादी तक पहुंच गई, लेकिन दोनों ही परिवार वालों के परिजन इसके खिलाफ थे. इसके चलते 8 अप्रैल को दोनों भाग गए. लड़की भगाने के आरोप में लड़की के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी. कुछ दिन बात युवक लड़की के साथ गांव वापस आ गया और अपने घर ले गया. मामला पुलिस में पहुंचा तो दोनो के परिजनों ने शादी के लिए हामी भर दी.
युवक पर लड़की भगाने का संगीन आरोप लगा था तो इस वजह से दोनों को ही कोर्ट में पेश किया गया, जहां पर दोनों परिवार वालों ने शादी की हामी भरी इस पर लड़की ने लड़के के पक्ष में बयान दे दिया जिससे मामला पूरा सुलझ गया. अब कहा जा रहा है कि कोर्ट से आने के बाद युवक के परिजनों ने फिर से शादी करने से इनकार कर दिया. प्रेमी उसे अपनाएगा इसी इंतजार में उसके घर के बाहर डेरा जमाए बैठी प्रेमिका पर दया भाव से ग्रामीण खाना पहुंचा रहे हैं. कहा जा रहा है कि प्रेमिका प्रेमी के घर पर 90 घंटे से धरने पर बैठी हुई है.

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने