उत्तर प्रदेश न्यूज21
कानपुर नगर:कोरोना संक्रमण को गांवों में फैलने से रोकने के लिए अब नोडल अधिकारियों की तैनाती की जा रही है। कोविड-19 से बचाव एवं व्यवस्था संबंधी कार्यों के लिए शासन की तरफ से सोमवार को जनपद में मंडलायुक्त डॉ राज शेखर को नोडल अधिकारी नामित किया है। वह शासन द्वारा कोविड-19 के संबंधित दिशा निर्देशों का जनपद स्तर पर अनुपालन सुनिश्चित कराएंगे। इसमें जिला प्रशासन का मार्गदर्शन व सहयोग भी करेंगे। शहर व ग्रामीण क्षेत्र में निगरानी समितियों को भी सक्रिय रखेंगे।
मंडलायुक्त कानपुर मण्डल द्वारा इसी क्रम में नगर निगम स्थित कोविड कन्ट्रोल रूम के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) में बैठक की अध्यक्षता की गयी। उन्होंने सभी नामित नोडल अधिकारियों के साथ विस्तृत समीक्षा की। बैठक में जिलाधिकारी ,मुख्य विकास अधिकारी कानपुर नगर , नगर आयुक्त , मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
उन्होंने कहा कि जनपद में बेडो की क्षमता बढाते हुए , उसमें कितना ऑक्सीजन प्रयोग होगा उसका आकलन करते हुए सभी प्राइवेट फैसिलिटी अपनी बेड़ो की क्षमता के अनुसार ऑक्सीजन प्लांट लगाने हेतु कार्यवाही करें। उन्होंने कांटेक्ट ट्रेसिंग को बढ़ावा देने के निर्देश दिये । आरआरटी टीम व निगरानी समिति 100 प्रतिशत सिंटोमैटि लोगो को दवा किट वितरण करे और उसकी सूची बनायी जाए , पॉजीटिव आने वाले लोगो के सम्पर्क में आने वाले सभी लोगो की ट्रेसिंग कर टेस्टिंग कराई जाए।ग्रामीण क्षेत्रों में पॉजीटिव आने वाले व उनके सम्पर्क में आने वाले सभी लोगो की टेस्टिंग कर सिंटोमैटिक आने वाले सभी लोगो को दवा किट वितरण की जाए।
उन्होंने कहा कि ब्लॉक बिल्हौर, घाटमपुर व सरसौल में बनाए जा रहे कोविड हॉस्पिटल हेतु तेजी से युद्ध स्तर पर कार्यवाही करते हुए उसे पूर्ण किया जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में टीम लगाकर उन गांवों से शहर में प्रतिदिन कार्य हेतु आने वाले ग्रामीणों की सूची बनाई जाए । मंडलायुक्त ने कहा कि स्पेशल अभियान चलाकर ज्यादा से ज्यादा लोगों से संपर्क स्थापित करते हुए शत प्रतिशत उनका वैक्सीनेशन कराए जाने पर जोर दिया जाये। इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के माध्यम से जो मरीज होम आइसोलेटेड हैं उनको शत प्रतिशत कॉलिंग करके उनकी समस्याओं का निराकरण लिए जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया । साथ ही ग्राम पंचायतों में न्याय पंचायतवार घरों का सर्वे कराने के साथ सिंप्टोमेटिक मरीजों को मेडिकल किट उपलब्ध कराए जाने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया ।
उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में न्याय पंचायतवार जो सेक्टर मजिस्ट्रेट नामित किए गए हैं उन के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन एवं फागिंग कार्य को शत प्रतिशत कराया जाये l
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know