Top News

ट्रेन के ब्रेक सूज जाम होने से आधा घंटा खड़ी रही एक्सप्रेस

*ट्रेन के ब्रेक सूज जाम होने से आधा घंटा खड़ी रही एक्सप्रेस*


*कंचौसी,औरैया।* शनिवार की सुबह  कानपुर से दिल्ली  की ओर जा रही एक एक्सप्रेस ट्रेन  में अचानक जलने की गंध आने पर अफरा तफरी मच गई। झीझक  के स्टेशन मास्टर ने वायरलेस के जरिए यह सूचना कंचौसी स्टेशन अधीक्षक को दी। मऊ से दिल्ली जा रही मऊ आनंद विहार एक्सप्रेस  को कंचौसी रेलवे स्टेशन पर रोका गया। करीब तीस मिनट तक ट्रेन की जांच पड़ताल की गई। जांच में पाया गया कि ट्रेन  के पहिए का ब्रेक शू में मामूली कमी रही जिसके कारण उसमें जलने की गंध आने लगी थी। कोई विशेष समस्या न होने पर अफसरों ने राहत की सांस ली।इससे दो मालगाड़ियों को परजनी रेलवे स्टेशन व एक को न्यू कंचौसी रेलवे स्टेशन के सामने रोका गया।
शनिवार को एक एक्सप्रेस  जब सुबह झीझक  स्टेशन से गुजर रही थी, तभी ड्यूटी पर तैनात स्टेशन मास्टर को  ट्रेन के एक कोच के पहियों से ब्रेक शू जलने की गंध आई। जब तक स्टेशन मास्टर समझ पाते, तब तक ट्रेन निकल चुकी थी। इस पर उन्होंने कंचौसी स्टेशन अधीक्षक विशम्भर दयाल पांडेय  को वायरलेस पर फोन पर ट्रेन  रोककर जांच करने को कहा। इस पर कंचौसी  स्टेशन पर ट्रेन को रोक दिया गया। स्टेशन पर ड्यूटी कर रहे पोटर जयवीर ने पहियों की जांच की। ट्रेन  को आगे पीछे करके जांच की। सब कुछ ठीक मिलने पर ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना किया गया। इसके चलते एक्सप्रेस ट्रेन सुबह साढ़े सात बजे से    आठ बजकर तीन  मिनट तक करीब आधा घंटा कंचौसी  स्टेशन पर ही खड़ी रही। बल्लू शर्मा की रिपोर्ट

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने