उत्तर प्रदेश न्यूज21
मंगलपुर कानपुर देहात शनिवार को थाना क्षेत्र के आकारु गांव की सब्जी मंडी में खुलेआम जुआ हो रहा था पिछले कई दिनों से ऐसा ही चल रहा है लॉकडाउन में जुआ अब चोरी छिपे नहीं खुलेआम हो रहा है। कस्बा व गांव में जुआ के फड़ सुबह ही सज जाते है। ताश के पत्तों पर हजारों के दांव लगा लोग भाग्य आजमा रहे हैं। भाग्य के मोह जाल भरे खेल में सैकड़ों परिवार तबाही का शिकार हो चुके हैं। कहीं ताश के पत्तों पर पपलू तो कहीं किट के नए-नए नाम से जुआ के फड़ सज रहे है। इसमें युवा जुआ के लती होकर घर की पूंजी गंवा बर्बादी के रास्ते पर हैं। पहले पुलिस का नाम सुनते ही जुआरी फड़ छोड़ कर भाग खड़े होते थे।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know