*सीएम योगी आदित्यनाथ का गोंडा दौरा ,किया निरीक्षण*
कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की तैयारी पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को गोंडा 10:45 बजे पहुंच गए। सीएम इटावा और कानपुर और बुंदेलखंड के दौरे के बाद देवीपाटन मंडल के गोंडा पहुंचे हैं पुलिस लाइन से वह सीधे कलेक्ट्रेट में बनाए गए इंटीग्रेटेड कोविड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर पहुंचे डीएम मार्कंडेय शाही ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कोरोना की स्थिति और सेंटर की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी सीएम ने सेंटर को कैसे संचालित करते हैं और टेस्टिंग वैक्सीनेशन के बारे में पूछा सीएम ने सेंटर में लगे सीसीटीवी कैमरे के बारे में जानकारी ली और अफसरों से पीड़ितों की मदद के बारे में सवाल भी किए। उन्होंने यहां कोविड हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों की निगरानी और उनसे संवाद कैसे होता है जानकारी ली। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात कर्मियों का हौसला भी बढ़ाया। इस दौरान सीएम ने कहा की गंभीर मरीजों को लेकर कोई लापरवाही ना बरती जाए। कमांड सेंटर की वर्किंग देखने के बाद मुख्यमंत्री जिला अस्पताल के निरीक्षण के लिए पहुंचे यहां कोविड हॉस्पिटल मैं व्यवस्था का जायजा लिया और जिला पंचायत सभागार में समीक्षा बैठक की जिसमें भाजपा के दोनों सांसद और और विधायक व अन्य अधिकारी मौजूद रहे
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know