संवाददाता रोहित कुमार सविता पत्रकार उत्तर प्रदेश न्यूज़21
मौरावां उन्नाव-विद्युत विभाग की काहिली और खामियाजी का मजलूम देखना है तो यूपी के उन्नाव आइए उन्नाव जनपद के अंतर्गत आने वाली विकासखंड हिलौली में बना पावर हाउस यही दर्शाता है हिलौली पावर हाउस क्षेत्र के संदाना और हिलौली ग्राम सभा में क्या जर्जर तार किसी बड़ी घटना को दावत दे रहे हैं आपको बताते चलें कि संदाना से 2 फीडर की सप्लाई चलती है एक तो करदहा दूसरा मवई करदहा की सप्लाई में संदाना पानी टंकी के पास जर्जर तार कभी भी दे सकते है मौत को दावत हालांकि हिलौली पावर हाउस क्षेत्र में विद्युत विभाग की लापरवाही से कई अन्ना मवेशियों के साथ-साथ भैंस जैसी पालतू जानवर और कई आदमियों को भी अपनी जान गवाना पड़ा जिसके बावजूद भी विद्युत विभाग अभी तक जर्जर पड़े तारों की सुध लेने में कोसों दूर दिखाई पड़ रहा है बताया जाता है कि हिलौली पावर हाउस क्षेत्र में संविदा कर्मी लाइनमैन के सुस्त रवैया के चलते हो सकता है बड़ा हादसा
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know