कोविड अस्पताल, इलाज की सुविधा नहीं
उत्तरप्रदेश न्यूज़21औरैया। संवाददाता:हाईकोर्ट ने प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को राम भरोसे बताया है। इसको लेकर हिन्दुस्तान की टीम ने जिले के सीएचसी व पीएचसी की पड़ताल की। आम दिनों में अस्पताल में इलाज की ध्वस्त सुविधा है। इस समय कोबिड अस्पताल तो बना दिया मगर इलाज की कोई सुविधा न हीं है। इसके लिए न तो जरूरी स्टाफ है। यहां तक की ही बेड, आक्सीजन तो दूर आईसीयू व वेंटीलेटर भी ही है। प्रशासन ने केवल कोविड अस्पताल का दर्जा देकर जिम्मेदारी पूरी कर ली गई। सीएचसी और पीएचसी की सि्थि्त बहुत ही खराब है। इससे गांव में इलाज नहीं मिल पा रहा है। जबकि गांव में धीरे-धीरे संक्रिमतों की संख्या बढ़ती जा रही है।
स्टाफ की कमी से जूझ रहा अस्पताल
अछल्दा। सीएचसी प्रभारी डॉ. सिद्धार्थ वर्मा ने बताया इस समय जितने भी मरीज आ रहे हैं उनकी जांच कराई जा रही है। ज्यादातर मरीज खांसी, बुखार और कोरोना संक्रमित के आ रहे हैं। कोरोना की महामारी के चलते स्टाफ की कमी सीएससी प्रभारी डॉ. सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि अस्पताल में वेंटिलेटर के लिए स्टाफ नहीं है। ऑक्सीजन की व्यवस्थाएं उपलब्ध हैं।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know