Top News

लोकडाउन का पालन नहीं, सड़क पर उतरी खाकी

उत्तर प्रदेश न्यूज21

कन्नौज। संवाददाता लगातार बढ़ते लॉकडाउन से लोगों की परेशानी बढ़ी है। रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए लोग घरों से निकल रहे हैं। तय समय के बावजूद बाजार में चहल-पहल दिख रही है। ऐसे में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। बुधवार को बारिश के बावजूद पुलिस को सड़क पर उतर कर लोगों से सख्ती करनी पड़ी। बुधवार को शहर में ऐसा ही नजारा देखने को मिला। पेश है एक रिपोर्ट...।

सीओ-कोतवाल ने समझाया

लॉकडाउन के बावजूद लोगों के घर से निकलने पर संक्रमण बढ़ने का खतरा है।

ऐसे में पुलिस की जिम्मेदारी बढ़ गई है। बुधवार को रिमझिम बारिश के बाद पुलिस की टीम सड़क पर उतर पड़ी। सीओ सिटी और सदर कोतवाल ने सड़क पर लोगों को लॉकडाउन नियम का पालन करने की हिदायत दी।

ट्रैफिक पुलिस अलर्ट

लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए सिविल पुलिस के साथ ही ट्रैफिक पुलिस भी अलर्ट है। बुधवार को ट्रैफिक पुलिस ने शहर में अलग-अलग जगहों पर चेकिंग भी की। जीटी रोड पर तिर्वा क्रॉसिंग स्थित ट्रैफिक बूथ के पास बाकायदा चेकिंग अभियान चलाया गया। हर आने-जाने वालों से वजह पूछी गई। कागजात चेकिंग की गई।

पुलिस की सख्ती

पुलिस का सबसे ज्यादा फोकस जीटी रोड पर रहा। बारिश के बावजूद पुलिस की टीम एक्टिव रही। सरायमीरा चौकी प्रभारी कमल भाटी ने बाइकसवारों को रोककर घर से बाहर निकलने की वजह पूछी। जिनके पास सही वजह थी, उन्हें छोड़ दिया गया। बेवजह घूमने से सख्ती की गई। उनका चालान भी काटा गया।

सड़क पर ट्रैफिक

एक तरफ पुलिस की टीम एक्टिव रही। दूसरी तरफ लोगों का हुजूम भी सड़क पर दिखा। यह नजारा कन्नौज-सरायमीरा रोड की है। यहां दिन में भारी ट्रैफिक दिखा। अपनी-अपनी जरूरत की बात कहकर लोग घरों से निकले। बाजार जाकर जरूरत की चीजें खरीदीं। हालांकि इससे संक्रमण का खतरा भी बढ़ रहा है।

बारिश में भी भीड़

शहर के जीटी रोड न सिर्फ लोग गाड़ियों पर फर्राटा भर रहे थे, बल्कि पैदल भी लोग निकल रहे थे। हालांकि लोगों की यही सफाई थी कि वह अपनी जरूरत के तहत ही घरों से निकल रहे हैं। लेकिन एक ही समय में बड़ी संख्या में लोगों के बाहर निकलने से संक्रमण के खतरे से इंकार भी नहीं किया जा सकता है।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने