Top News

प्रधान पद के रिक्त 11 पंचायतों में मतगणना पूरी

उत्तर प्रदेश न्यूज़ 21 मौरावां उन्नाव
उन्नाव: जनपद में हुये प्रधान पद के रिक्त 11 पंचायतों में आज मतगणना का कार्य सम्पन्न हुआ। शांतिपूर्वक सभी जीते हुए प्रधानों को जीत का प्रमाणपत्र दे दिया गया।
 विगत दिवस नामांकन तथा मतदान के बीच प्रत्याशियों की मौत से प्रधान का चुनाव रद्द निरस्त कर दिए गए थे इसके बाद इन सभी रिक्त स्थानों पर पुनर्मतदान कराया गया जिसकी मंगलवार को मतगणना हुए।जिलाधिकारी  रवीन्द्र कुमार ने बताया कि जनपद के 11 पंचायतों में हुये प्रधानों के चुनाव मतदान की गणना विभिन्न ब्लांकों में करायी गयी। जिसमें विकास खण्ड सिकन्दरपुरकर्ण के ग्राम लखापुर से  ह्नदेश कुमार, सफीपुर ब्लांक के ग्राम पंचायत फहतेपुर से सुबोध कान्ती, अटवा मोहाल ओसिया से लक्ष्मी तिवारी, बिछिया ब्लांक के ग्राम पंचायत बडौरा से ऊषा देवी, इछौली से रामचन्द्र, जमुका से विजयशंकर, बदलीखेड़ा से उमेश, ब्लांक फहतेपुर-84 के ग्राम पंचायत अहमदाबाद माथर से सरजू देई, ब्लांक बीघापुर के ग्राम पंचायत सगवर से दीक्षा, लालगंज प्रथम से दुलारी देवी तथा ब्लाक हिलौली के ग्राम पंचायत बरौना से बीना विजयी हुई है। उन्होंने विजयी प्रत्याशियों से अपेक्षा की है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुये किसी प्रकार का विजय जुलूस न निकाला जाये।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने