Top News

यूपी में कोरोना संक्रमित प्राईवेट कर्मचारीयो की नही कटेगी सैलरी- सीएम योगी

उत्तर प्रदेश न्यूज21

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने नया आदेश जारी किया है। इस आदेश के मुताबिक प्राइवेट कर्मचारियों को कोरोना होने पर 28 दिन का वेतन और साथ ही छुट्टी भी मिलेगी। इसके अलावा चिकित्सा प्रमाण पत्र भी अनिवार्य है। इस संबंध में सूबे के अपर मुख्य सचिव श्रम ने सभी ज़िलाधिकारियों, मंडलयुक्तों को पत्र लिखकर निर्देश दिए हैं।आदेश के मुताबिक कोविड होने पर प्राइवेट कर्मचारियों को 28 दिन का वेतन सहित अवकाश मिलेगा। इसके लिए चिकित्सा प्रमाण पत्र अनिवार्य होगा। आदेश में यह भी कहा गया है कि सरकार द्वारा बन्द कराये गये प्रतिष्ठानों के कर्मचारियों को भी मजदूरी सहित अवकाश देना अनिवार्य।आदेश में कहा गया है कि कोरोना संक्रमित कर्मचारी जो संदिग्ध रुप से कोरोना से प्रभावित हो, आइसोलेशन में रखा गया हो, उनके नियोजकों द्वारा कर्मचारियों को 28 दिन की सैलरी और अवकाश दिया जाएगा।हालांकि आदेश में यह भी कहा गया है कि यह सुविधा तभी मिलेगी जब संक्रमित हुआ कर्मचारी ठीक होने के बाद मेडिकल सर्टिफिकेट मुहैया कराएगा।आदेश में यह भी कहा गया है कि दुकानें और कारखाने दो राज्य सरकार या जिला मजिस्ट्रेट के आदेशों के चलते अस्थाई रूप से बंद हैं। उनके कर्मचारियों को भी मजदूरी सहित अवकाश दिया जाएगा। साथ ही आदेश में यह भी कहा गया है कि ऐसी दुकानें, प्रतिष्ठानों या कारखानों में जहां 10 से अधिक लोग काम करते हैं, ऐसे जगहों पर नोटिस बोर्ड पर केंद्र सरकार या राज्य सरकार की तरफ से कोरोना को लेकर जारी सुरक्षा उपायों को प्रदर्शित किया जाना चाहिए।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने