दिन रात एक कर मेहनत में लगे प्रत्याशी।।
रिपोर्ट सौरभ त्यागी
हदरुख जालौन
सत्ता की चाह में प्रत्याशी इतना व्यस्त हैं कि उन्हें न खाने की चिंता है और न सोने की । उनका एक एक पल जनता को अपनी ओर आकर्षित करने में ख़र्च हो रहा है क्योंकि चुनाव को सिर्फ कुछ दिन ही बचे हैं । ऐसे में सामने बाली पार्टी को कैसे वोटों से कमजोर कर अपना पक्ष मजबूत करें यही हर प्रत्याशी के दिमाग मे है ।
सिरसा कलार क्षेत्र की बात करें तो निर्दलीय प्रत्याशी मुरलीधर भी मेहनत का चुनाव जीतने की हर वह विधि को अपना रहे हैं जिसके जनता को अपनी ओर खींच सकें और जीत की ओर बढ़ सकें जब हमारी टीम ने उनसे विकास और मुद्दों के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि हम अपने क्षेत्र के गांव में जाकर उन समस्याओं को देख रहे हैं जो अभी तक प्रत्याशियों ने नहीं देखी जैसे कि गांव की समस्या में सबसे ज्यादा पानी की समस्या उसी गांव में निकलने के लिए रास्तों की समस्या है कुछ ऐसे परिवार हैं जिन्हें सरकारी सुविधाएं नहीं मिली है इन सभी को देखते हुए हम चुनाव मैदान में उतरे हैं और जनता को विश्वास दिलाते हैं कि हम चुनाव जीतकर आते हैं तो छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी सभी समस्याओं को ध्यान में रखकर कार्य करेंगे इस जनसंपर्क में उन्होंने करतलापुर कैथवा बस्तेपुर हदरुख सहित कई गाँव में घूमकर जनता से चुनाव चिन्ह कैंची पर मुहर लगाने की अपील की है।

إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know