Top News

गर्मी का मौसम आते ही खेतो में व घरों में आग लगने सिलसिला जारी-औरैया

उत्तर प्रदेश न्यूज21
औरैया: उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के बेला क्षेत्र में आज चार घरों में आग लगने लाखों रुपए की गृहस्थी का सामान जलने के साथ 6 मवेशियों की जलकर मौत हो गई है। आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि बेला-बस्ती में एक किनारे झोपड़ी डालकर परिवार समेत अलग-अलग रह रहे 3 भाई नरेन्द्र, सुनील व अनिल गेंहू काटने के लिए खेतों पर गए थे। तभी अचानक पास में सुलग रहे घूरे से निकली चिंगारी ने तीनों की झोपड़ी को अपनी चपेट में ले लिया।देखते ही देखते तीनों भाईयों की घर गृहस्थी का सामान समेत एक भैंस, एक पड़िया व 4 बकरियों की जलकर मौत हो गई। वहीं दो भैंसे व चार बकरी बुरी तरह से झुलस गई। पीड़ित अरविंद ने बताया कि उसकी दुकान की दो सिलाई मशीनों समेत ग्राहकों का रखा लगभग 20 हजार रुपए का कपड़ा भी जलकर राख हो गया है। अग्निकांड में लगभग 3 लाख रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ है। कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया। उपजिलाधिकारी बिधूना राशिद अली खान ने बताया कि क्षेत्रीय लेखपाल को सूचना दे दी गयी है, क्षति का आंकलन कर उचित मुआवजा दिलाया जाएगा।
इनसेट.....
तहसील विधूना के अंतर्गत ब्लाक ऐरवा कटरा में राजस्व ग्राम कुकरकाट के किसान संदीप कुमार के खेतों में अज्ञात कारणों से आग लग गई।आग को देखते ही ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गई।आनन फानन में मुश्किल से आग पर काबू पाया गया।आग से करीब लगभग 0.2430हेक्टेयर गेंहू जल कर राख हो गए।जिसकी सूचना तहसील प्रशाशन को व क्षेत्रीय लेखपाल को दी गई। क्षेत्रीय लेखपाल व ग्रामीणों द्वारा आग से लगभग 50000 हजार रुपए का नुकसान होने का आकलन किया गया।जिसे क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा तहसील प्रशाशन को रिपोर्ट प्रेषित की गई है।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

أحدث أقدم