कानपुर देहात:जनपद कानपुर देहात:रसूलाबाद किसानों की धड़कने उस वक्त थम गई जब तेज आंधी के साथ ओलो ने अपना स्वरूप दिखाया और फिर तेज हवाओं के पानी बरसने लगा जिसके चलते किसान अपने गेहूं की कटाई मड़ाई में तेजी के साथ काम मे लगा हुआ था एक तरफ तेज व प्रचण्ड गर्मी की परवाह न करते हुए अपनी फसल को सुरक्षित अपने घर पहुंचाने में लगा हुआ था दूसरी तरफ त्रिय स्तरीय चुनाव की सरगर्मी भी चढ़ बढ़ कर चल रही थी कुछ दिनों के लिए किसानों के काम मे जरूर अड़चन आ गई अचानक बदलते मौषम के मिजाज ने सभी के माथे पर चिंता की लकीरें डाल दी बदलते मौषम के मिजाज को देख कर किसानों में खामोसी छा गई एक तो कोरोना की मार झेल रहा आम आदमी दूसरी प्रकृति की मार से घबराया किसान तीसरा चुनावों का बोलबाला के चलते समझ ही नहीं पा रहा क्या होने वाला है।
आँधी पानी के साथ गिरे ओले किसानों के मुरझाये चेहरे
NAVANIT
0
Tags
कानपुर देहात
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know