आरोपित की तलाश में दी जा रही दबिश : सिटी सुरेंद्रनाथ यादव और कोतवाल संजय पांडेय ने आरोपित की तलाश शुरू की, लेकिन तब तक वह पुलिस की पकड़ से काफी दूर हो गया था। मतपेटिका में करीब पांच सौ वोट पड़ चुके थे। पुलिस गांव में दबिश देकर आरोपित को पकडऩे का प्रयास कर रही है। सीओ सिटी सुरेंद्रनाथ यादव ने बताया कि मत पेटिका में पानी डालने वाले की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के बाद पातेपुर गांव में अफरा-तफरी का माहौल है।
उत्तर प्रदेश न्यूज21
कानपुर:थाना क्षेत्र के अहिंदा गांव में मतदान के दौरान एक प्रत्याशी समर्थकों ने मतपेटियों के अंदर पानी डालने का प्रयास किया। पुलिस कर्मियों ने रोकने का प्रयास किया तो उपद्रवियों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। गांव के कंपोजिट स्कूल में बनाए गए मतदान केंद्र पर सोमवार अपराह्न वोटिंग के दौरान कुछ देर के लिए सन्नाटा हुआ तो एक प्रधान पद प्रत्याशी ने अराजकता फैलाने का प्रयास किया। उसके समर्थकों ने बूथ संख्या 174 के अंदर घुसकर मतपेटियों में पानी डालने की कोशिश की। वहीं औरैया में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर मतदान सोमवार को हुए। सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन मतदान के अंतिम चक्र में सदर विकासखंड की ग्राम पंचायत लोहियापुर के गांव पातेपुर में मतदान करने आए एक मतदाता ने मतपेटिका में पानी डाल दिया।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know