Top News

जिलाधीश ने जिला में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए नवरात्रों के चलते प्रमुख मंदिरों पर नियुक्त किए;ड्यूटी मैजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी

उत्तर प्रदेश न्यूज21
बल्लबगढ:वैश्विक महामारी कोविड-19 कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते उपमंडलाधीश अपराजिता ने उपमंडल में सभी प्रमुख मंदिरों में लगने वाले मेले के आयोजन पर प्रतिबंध लगाया है। स्थिति के जिलाधीश ने नियंत्रण के लिए ड्यूटी मैजिस्टे्रट व पुलिस अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं, ताकि श्रद्धालुओं की भीड़ न लगे। मंदिरों के बाहर या परिसर के अंदर तहबाजारी/स्टाल या रेहडिय़ों के रूप में बाजार नहीं लगेगा।
जिलाधीश द्वारा जारी आदेशो नुसार नवरात्रों में मंदिरों में हर साल हजारों श्रद्धालु पूजा अर्चना के लिए आते हैं, लेकिन अब एक बार फिर से दिन-प्रतिदिन कोरोना वैश्विक महामारी संक्रमण बढ़ता जा रहा है। ऐसे में लोगोंं को कोरोना वैश्विक महामारी संक्रमण से बचाव के लिए मेले के आयोजन पर प्रतिबंध लगाया है। नवरात्रों में यहां पर मेला नहीं लगेगा। मंदिर में पूजा के लिए केवल पांच व्यक्तियों के ही प्रवेश की अनुमति होगी। उन्होंने बताया कि नवरात्रों के दौरान यहां पर सार्वजनिक रूप से प्रसाद वितरण व भंडारा लगाने पर भी पाबंदी है और सामूहिक आरती भी नहीं होगी।उन्होंने बताया कि नवरात्रों के दौरान किसी भी स्थिति से निपटने के लिए प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की ड्यूटियां सुनिश्चित की गई हैं।
वहीं उपमंलाधीश अपराजिता ने उपमंडल व बाहर से आने वाले सभी श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा है कि वे मास्क का प्रयोग अवश्य करें। मंदिर परिसर में एक दूसरे से दो गज की दूरी बनाए रखें और भीड़ न लगने दें। उन्होंने मंदिर कमेटियों के सदस्यों से भी उनके संबंधित मंदिरों में पूजा अर्चना के समय भीड़ नहीं लगने देने को कहा है। उन्होंने कहा कि वे वालंटीयर तैनात करें और पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों का सहयोग करें। उन्होंने बताया कि  उपमंडल के सभी मंदिर में मेले के आयोजन पर प्रतिबंद रहेगा ताकि लोग कोरोना वैश्विक महामारी संक्रमण से बच सकें। उन्होंने कहा कि हमें अपना बचाव स्वयं करना होगा। उपमंडलाधीश अपराजिता ने रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों और मार्केट एसोसिएशनों तथा एनजीओ व राजनीतिक दलों के नेताओं से अपील की है कि वे प्रशासन की कोरोना से लड़ाई में मदद करें। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को उपमंडलाधीश ने ज्यादा से ज्यादा स्क्रीनिंग और टेस्ट करने का आदेश दिया है। उन्होंने भीड़भाड़ वाली जगहों पर मोबाइल टेस्टिंग वैन खड़ी करने का भी आदेश दिया। खासतौर से नवरात्रों के चलते मंदिरों और गुरुद्वारों वह मस्जिदों के बाहर आने वाले श्रद्धालुओं की मौके पर स्क्रीनिंग कर उनका टेस्ट किया जाए। उपमंडलाधीश ने कोविड के लगातार बढ़ रहे मामलों पर भी चिंता जताते हुए टीका उत्सव का लोगों को फायदा उठाने की अपील की है। हेल्थ वर्करों और फ्रंटलाइन वर्करों को उन्होंने टीका लगवाने को कहा क्योंकि यह सुविधा ज्यादा देर रहने वाली नहीं है।
उपमंलाधीश अपराजिता।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने