Top News

जिम्मी मगिलिगन की याद में सस्टेनेबल सोलयुशंस फॉर आत्मनिर्भर भारत सप्ताह आयोजित

उत्तर प्रदेश न्यूज21घनश्याम सिंह वरिष्ठ संवाददाता

■ जिम्मी मगिलिगन सेंटर फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट , सनावदिया की निदेशिका सामाजिक कार्यकर्ता पद्मश्री जनक पलटा मगिलिगन  अपने  पति स्वर्गीय  जिम्मी (जेम्स) मगिलिगन की याद में आयोजित कर रही हैं भव्य कार्यक्रम

इंदौर(मध्यप्रदेश):करोना वायरस के संकट के  चलते लॉक डाउन के कारण , जिम्मी मगिलिगन सेंटर फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट , सनावदिया की निदेशिका सामाजिक कार्यकर्ता पद्मश्री जनक पलटा मगिलिगन  अपने  पति स्वर्गीय श्री जिम्मी (जेम्स) मगिलिगन के 10 वे पुण्य स्मरण के उपलक्ष्य में 15 से  21 अप्रैल 2020 फेसबुक लाइव पर सप्ताह भर “ सस्टेनेबल सोलयुशंस फॉर आत्मनिर्भर भारत” आयोजित कर रही है । जिम्मी मगिलिगन ने  ब्रिटेन छोड़ कर भारत में  इंदौर को अपनी कर्म भूमि पर स्थित बरली ग्रामीण महिला विकास संस्थान के मेनेजर के पद पर सेवा दी और 21अप्रैल 2011 को एक सडक दुर्घटना में उनका निधन हुआ  । लेकिन उनका जीवन सेवा को समर्पित रहा ,मुख्यत: ज़ेरोवेस्ट कैंपस , सोलर उर्जा ,  जैविक खेती , आत्मनिर्भरता और सस्टेनेबल विकास कर के दिखाया और भारत के ग्रामीण व् आदिवासी समुदायों को सशक्त किया मध्य प्रदेश में सबसे बड़े सोलर किचन बनाये ,जीरो वेसट ,सोलर ड्रायर बनाये और उन्हे  भारत में सेवा देने के लिय ऑर्डर ऑफ ब्रिटिश एम्पायर  सम्मान दिया गया ! उन्होंने सनावादिया गाव में एक सस्टेनेबल फार्म आधारित घर बनाया और 50 आदिवासी परिवारों के लिए सोलर व् पवन उर्जा से 19 सट्रीट लाइट बनाई बना जो 10 साल से अभी तक जनक दीदी निशुल्क दे रही है  ! जिम्मी द्वारा विकसित किये  सभी तकनीकों से  कई युवा सशक्त हुए है ! जो इन्हें स्टार्टअप के रूप में आगे ले जा रहे हैं। इस सप्ताह अप्रैल15-21 , 2021 के दौरान, इन्ही सफल  प्रयासों के उनके साथी  भारत के विश्वविख्यात सोलर वैज्ञानिक,इंजीनियर ,सोलर फ़ूड प्रोसेस्सर दीपक गढ़िया ,अजय चंडक, घनश्याम लुखी अपने अनुभव साँझा करेंगे, सस्टेनेबल एनर्जी टेक्नोलॉजीज, ऑर्गेनिक फ़ार्मिंग फॉर सस्टेनेबल आजीविका और आत्मनिर्भरता की दिशा में जिम्मी मगिलिगन सेंटर फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट से प्रेरित /प्रशिक्षित हो अपनी लग्न ,मेहनत,से आगे बढ़े,  इंदौर के सोलर ड्रायर स्टार्टअप वरुण रहेजा  , महू से अनुराग शुक्ला ,महेश्वर से राघव देओस्थ्ले ,सनावादिया में आत्म निर्भर भारत की और अग्रसर मनोज नागर , गौतम कासलीवाल, निक्की सुरेखा ,गोविन्द महेश्वरी , अपनी सफलता की कहानियों को साझा करेंगे।
सप्ताह भर के सकारात्मक कार्यक्रमों के आयोजन का उदेश्य कोविड 19 के वर्तमान संकट से बढती हुई आजीविका की असुरक्षा से  निराशा और भय से भरे समय में लोगों को भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लोगों की शारीरिक, मानसिक, सामाजिक और आध्यात्मिक उर्जा का संचार और का प्रसार करना है !इंदौर शहर के सबसे बड़े सामाजिक समूह "इंदौर वाले" के संस्थापक समीर शर्मा  फेसबुक लाइव  के माध्यम से इस कार्यक्रम का संचालन करेंगे। 

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

أحدث أقدم