हरियाणा:14 अप्रैल को भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का जन्मदिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है इसी कड़ी में अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एमपी सिंह ने बाबा साहब को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि संस्था के द्वारा शिक्षा का प्रचार और प्रसार करने के लिए बेसहारा असहाय निर्धन दिव्यांग विद्यार्थियों की हौसला अफजाई करने के लिए पठन-पाठन की सामग्री वितरित करता रहता है इस अवसर पर डॉ एमपी सिंह ने कोरोना से बचने के लिए फेस मास्क वितरित किए धूप ताप से बचने के लिए सिर पर कैप लगाने के लिए दी कक्षाओं में बेहतर परिणाम लाने वाले विद्यार्थियों को 2021 की डायरी और कैलेंडर सप्रेम भेंट किया डॉ एमपी सिंह ने बताया कि अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट निशुल्क कैरियर काउंसलिंग तथा रोजगार संबंधी कंसलटेंसी उपलब्ध कराता रहता है डॉ एमपी सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि हम सभी को बाबा भीमराव अंबेडकर के जीवन से सीख लेनी चाहिए उनकी जीवनी को बार-बार पढ़ना चाहिए तथा उनके संघर्ष के समय को अपने बच्चों को बताना चाहिए उन्होंने कितनी विषम परिस्थितियों में शिक्षा हासिल की और एक उदाहरण बने आज सभी के पास में सब कुछ होते हुए भी शिक्षा मैं गुणवत्ता नहीं दे पा रहे हैं जिसके लिए शिक्षा सभ्यता संस्कार पर भी देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफ़ेसर एमपी सिंह अपने तरीके से काम कर रहे हैं और प्रतिदिन कहीं ना कहीं पर अपने सेमिनार और कार्यशालाओं का आयोजन करके देशवासियों को जागरूक कर रहे हैं इस अवसर पर संस्था के संरक्षक हिरदेश कुमार व अन्य गणमान्य लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
14 अप्रैल को भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का जन्मदिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया
NAVANIT
0
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know