Top News

कोरोना पर PM मोदी की चेतावनी के बाद योगी ऐक्टिव, यूपी में नई गाइडलाइंस, जानिए डीटेल

कोरोना पर PM मोदी की चेतावनी के बाद योगी ऐक्टिव, यूपी में नई गाइडलाइंस, जानिए डीटेल

| Lipi | Updated: 18 Mar 2021, 10:40:00 AM

Corona in UP Latest News: महाराष्ट्र समेत दूसरे राज्यों में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बुधवार को यूपी सरकार ने नई गाइडलाइंस जारी कर दी। इसमें सभी जिलों के जिलाधिकारियों, स्वास्थ्य विभाग और मंडलायुक्तों को दूसरे राज्यों से यूपी आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच को लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए है

हाइलाइट्स:

  • महाराष्ट्र समेत दूसरे राज्यों में कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर यूपी सतर्क
  • पीएम मोदी की कोरोना को लेकर चेतावनी के बाद एक्टिव हुए सीएम योगी
  • कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए यूपी सरकार ने नई गाइडलाइंस जारी 

पीएम मोदी ने राज्यों को चेताया, सख्ती से रोकनी ही होगी कोरोना की दूसरी लहर 
लखनऊ
महाराष्ट्र समेत दूसरे राज्यों में कोरोना के बढ़ते संक्रमण और पीएम मोदी की चेतावनी के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ एक्टिव हो गए हैं। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए यूपी की योगी सरकार ने बुधवार शाम नई गाइडलाइंस जारी कर दी। इसमें राज्य के सभी जिलाधिकारियों, मंडलायुक्तों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा गया है कि कोरोना महामारी से अधिक प्रभावित होने वाले राज्यों से यूपी में प्रवेश करने वाले यात्रियों की रेलवे और एयरपोर्ट पर टेस्टिंग की व्यवस्था की जाए। साथ ही टेस्टिंग में लापरवाही न बरतने की हिदायत दी गई है।

मुख्य सचिव ने आदेश में सभी जिलों के जिलाधिकारियों, मंडलायुक्तों और स्वास्थ्य विभाग को निर्देश देते हुए कहा है कि कोरोना संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित राज्यों से हवाई या रेलयात्रा के माध्यम से यूपी में प्रवेश करने वाले सभी यात्रियों की रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर एंटीजन जांच की व्यवस्था कराई जाए। उस दौरान किसी भी यात्री में लक्षण पाए जाने पर आरटीपीसीआर की जांच के लिए नमूने को प्रयोगशाला में भेजा जाए।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने